जल जीवन मिशन में बमोथ ग्राम पंचायत के बगडी और काडयालधार तोक में बिना पानी के कनेक्शन लगे
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह खत्री ने जल संस्थान से बमोथ ग्राम पंचायत के बगडी तोक और काडयालधार तोक में पेयजल संकट को दूर करने की मांग की है।
कुंवर सिंह खत्री ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि बमोथ ग्राम पंचायत के बगड़ी तोक में 22 परिवार तथा काडयालधार तोक में 16परिवार रहते हैं ।जल जीवन मिशन के तहत पानी की लाईन विछी हुई है तथा हर घर में पानी के कनेक्शन लगे हुए हैं । लेकिन पी टी सी कर्मचारी के नहीं होने तथा जल संस्थान द्बारा उचित रखरखाव की ब्यवस्था नहीं किए जाने से इन दोनों तोको में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है । जिस कारण इन दोनों तोको में पेयजल संकट बना हुआ है ।
खत्री ने कहा कि दोनों तोको के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं ।तथा सुदूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं । लेकिन मवेशियों के लिए पीने के पानी की ब्यवस्था करना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गया है । लिहाजा ग्राम पंचायत बमोथ में पी टी सी कर्मचारी की तैनाती कर इन दोनों तोको में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से सुनिश्चित की जाय जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिल सके।वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बमोथ ग्राम पंचायत के बगड़ी तोक और काडयालधार तोक में पेयजल संकट दूर कर दिया जायेगा ।