क्षेत्रीय समाचारपर्यावरण

जलस्रोतों की सफाई कर थराली के खडगोला गांव में मनाया गया जल उत्सव

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट
थराली, 15 जून। साप्ताहिक जल उत्सव कार्यक्रम के तहत मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल के नेतृत्व में नगर पंचायत थराली के खडगोला तोक में जलस्रोतों की सफाई कर प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण करने की अपील की गई।

शुक्रवार को वन विभाग के साप्ताहिक जल उत्सव के तहत वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खडगोला तोक में जलस्रोतों की सफाई की।इस मौके पर गांव की सामाजिक कार्यकर्ता दीपा देवी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल ने कहा कि तेजी के साथ घट रहें पेड़ों के कारण पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।जिस वजह से तेजी से वातावरण में बदलाव आ रहा है।

उन्होंने तेजी के साथ जलस्रोतों में पानी घटने पर चिंता व्यक्त करते हुए जलस्रोतों को रिचार्ज करने के लिए पौधारोपण को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर वन दरोगा खीमानन्द खण्डूड़ी,सीमा भण्डारी मनीषा राणा, वन आरक्षी सोनी बिष्ट राखी गुसांई, खडक सिंह मनोज सिंह रावत आदि ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!