आपदा/दुर्घटनाब्लॉग

उत्तराखंड में नदियों का जल स्तर बढ़ा, कई जिलों में बाढ़ का खतरा – प्रशासन ने जारी कियाअलर्ट

देहरादून, 26 अगस्त। लगातार वर्षा के कारण उत्तराखंड की नदियों में जल स्तर खतरनाक निशान के करीब पहुंचने लगा है। केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार गंगा मंडल, हरिद्वार सहित कई जिलों—चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी), बैतलाघाट (नैनीताल), बांगापानी, कंज्यूटी (पिथौरागढ़) और ऋषिकेश में जल स्तर खतरे की सीमा के आसपास बह रहा है। इसके साथ ही देवप्रयाग, कोटेश्वर और अगलार पुल (टिहरी गढ़वाल) क्षेत्रों में भी पानी का स्तर सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर त्वरित और सुरक्षित उपायों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन प्रणाली को सक्रिय रखने की अपील की गई है।

प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश:

  • नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील।

  • किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सूचनाएं स्थानीय कार्यालयों तक पहुंचाई जाएं।

  • सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी और पुलिस चौकियां हाई अलर्ट पर रहें।

  • अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल व संचार माध्यम लगातार सक्रिय रखने के निर्देश।

  • बाढ़ की स्थिति में फंसे लोगों के लिए आवश्यक सामग्री और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी।

  • असामान्य मौसम और भारी वर्षा के दौरान ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!