राष्ट्रीय

निर्वाचन आयोग ने दिया विपक्ष के आरोपों का जवाब ; पहले पोस्टल बैलेट ही गिने यायेंगे ; अगली बार अप्रैल तक हो जायेंगे लोकसभा चुनाव 

सात चरणों के मतदान के बाद मंगलवार को  होगी मतगणना 

The Chief Election Commissioner of India, Shri Rajiv Kumar chaired a press conference on successful completion of general election-2024, in New Delhi on June 03, 2024.

 

नयी दिल्ली, 3 जून । मतदान संपन्न होने और विपक्ष के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों का जवाब दिया है। आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। दरअसल, विपक्ष ने चुनाव आयोग को यह ज्ञापन देकर पोस्टल बैलेट की गिनती इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से पहले कराए जाने की मांग की थी। इस बार पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। विपक्ष ने अपने ज्ञापन में बिहार विधानसभा चुनाव का हवाला दिया था।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2029 में अगला लोकसभा चुनाव अप्रैल के अंत तक खत्म हो जाएगा क्योंकि देश भर के कई राज्यों में तीव्र गर्मी के कारण मतदान में गिरावट आई है. बता दें कि इस बार आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चले. इस दौरान उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में प्रचंड गर्मी का प्रकोप बना रहा.

The Chief Election Commissioner of India, Shri Rajiv Kumar chaired a press conference on successful completion of general election-2024, in New Delhi on June 03, 2024.

सीईसी राजीव कुमार ने यह भी कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक और सतर्कतापूर्वक किए गए काम की वजह से हमने कम पुनर्मतदान सुनिश्चित किए। हमने 2019 में 540 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे। इसमें भी 39 में से 25 पुनर्मतदान तो सिर्फ दो राज्यों में हुए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। यह हमारी दो साल की तैयारी का परिणाम है। निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में ‘लापता जेंटलमैन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि अब मैं कल होने वाली मतगणना प्रक्रिया पर विस्तार से आता हूं। मैं पूरी जिम्मेदारी और दृढ़ता के साथ कुछ बातें कहना चाहता हूं। मतगणना और अन्य चुनाव प्रक्रिया के लिए एक बहुत मजबूत प्रणाली है। हर भाग तय है। मतगणना प्रक्रिया संहिताबद्ध है। सिस्टम में कोई समस्या नहीं हो सकती। मानवीय त्रुटि किसी से भी हो सकती है। हम उससे निपटेंगे। पूरी मतगणना प्रक्रिया मजबूत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!