पोखरी क्षेत्र में नहीं थम रहा वन्यजीवों का आतंक, भालुओं ने किया कार पर हमला

वाहन को आंशिक क्षति, सवारियां बाल-बाल बचीं
पोखरी, 13 दिसंबर (राणा)। पोखरी क्षेत्र में भालुओं समेत अन्य जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा घटना में शनिवार तड़के दो भालुओं ने एक आर्टिका वाहन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन को आंशिक नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार आर्टिका वाहन संख्या 2277 के स्वामी जौरासी निवासी अनुज चौधरी ने बताया कि उनके चालक ऋषभ शनिवार सुबह करीब पांच बजे पोखरी से चांदनीखाल होते हुए हरिद्वार सवारियां लेने जा रहे थे। इसी दौरान अचाऊ–भिकोना से आगे काला पहाड़ के पास अचानक दो भालू वाहन के सामने आ गए। भालुओं ने वाहन के बोनट पर नाखूनों से हमला कर दिया, जिससे वाहन की वायरिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के समय वाहन में चालक के साथ सवारियां भी मौजूद थीं। सभी ने शोर मचाया, जिस पर भालू नीचे झाड़ियों की ओर भाग गए। घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन वाहन को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी पाव गांव में खेतों में काम कर रही एक महिला तथा गुनियाला क्षेत्र में जंगल में घास काट रही एक अन्य महिला पर भालू हमला कर चुका है, जिसमें वे घायल हो गई थीं। क्षेत्र में लगातार भालुओं के दिखाई देने से लोगों में भय व्याप्त है। वहीं बंदर और लंगूर भी खेती-बाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
सज्जन रडवाल, भरत नेगी, गजेन्द्र नेगी, मयंक नेगी, संदीप बर्तवाल, सूरत बर्तवाल, यशवंत चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पिंजरे लगाकर भालुओं समेत अन्य जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि वन कर्मी सतर्क हैं और क्षेत्र में दिन-रात लगातार गश्त की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुबह-शाम अकेले बाहर न निकलें तथा विशेषकर महिलाएं काश्तकारी कार्यों के लिए जंगल और खेतों में समूह में जाकर ही जाएं।
