खेल/मनोरंजन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ चमोली के प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट के साथ प्रारंभिक शिक्षा का विकास खंड स्तरीय तीन दिवसीय जनपदीय शरदकालीन व शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने विधायकों की ओर से खेल पोशाक के लिए तीन लाख की घोषणा की।


शिक्षा विभाग के सानिध्य में वृहस्पतिवार को गौचर के खेल मैदान में शुरु हुए प्रारंभिक शिक्षा की विकास खंड स्तरीय तीन दिवसीय जनपदीय शरदकालीन व शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की सलामी ली। इसके बाद जनपद के नौ विकास खंडों के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व गत वर्ष के चैम्पियन रहे संचित नायर ने मशाल दौड़ लगाकर खेल भावना का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस खेले गए बालक वर्ग की 600 मी दौड़ में नारायणबगड़ के अमन ने प्रथम, पोखरी के विवेक ने द्वितीय तथा दशोली के अभय सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की इसी प्रतियोगिता में गैरसैण की तानियां, दशोली की निशा तथा कर्णप्रयाग की आइशा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया। मार्च पास्ट में विकास खंड कर्णप्रयाग ने प्रथम, गैरसैण ने द्वितीय तथा पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि जनपद चमोली के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व जनपद का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को उनका अनुसरण कर जनपद ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेल मद बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री से बात की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के दोनों भाजपा विधायकों की ओर से ट्रक शूट के लिए तीन लाख की घोषणा भी की। जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत व खंड शिक्षा अधिकारी कर्णप्रयाग सुश्री कैना चौहान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संजय सती,नरेश खंडूड़ी व प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष दिगंबर नेगी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सगोई, डायट के प्राचार्य लखपत बर्तवाल,जू, हा, स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री रघुबीर सिंह गुसाईं, रजनी नेगी,सरोज डिमरी,बीना मैठाणी, रघुबीर सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह नेगी के अलावा सभी ब्लाकों के क्रीड़ा समन्वय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!