थाना पोखरी में ग्राम पहरियों की गोष्ठी, सतर्कता और यातायात नियमों पर दिया गया जोर

पोखरी, 28 जनवरी (राणा)। थाना पोखरी परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पंत की अध्यक्षता में ग्राम पहरियों की एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान ग्राम पहरियों को उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
थानाध्यक्ष ने ग्राम पहरियों को निर्देश दिए कि ग्राम सभा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तत्काल थाने को दें। उन्होंने क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने, बिना सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को ग्राम सभा क्षेत्र में प्रवेश न देने तथा अनधिकृत फेरी लगाने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
इसके अलावा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पंत ने होमगार्ड और पीआरडी जवानों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सभी कर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहने, अनावश्यक जाम की स्थिति न बनने देने तथा केवल निर्धारित स्थानों से ही सवारियां बैठाने के निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष ने नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों—जैसे बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रॉन्ग साइड और ओवरस्पीडिंग—के खिलाफ सख्त चालान कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।
गोष्ठी में उपनिरीक्षक रुकुम नेगी, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, अपर उपनिरीक्षक दलबीर सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, विनोद कुमार, भरत सिंह टोलियां सहित बड़ी संख्या में होमगार्ड और पीआरडी जवान उपस्थित रहे।
