कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बोले, बड़े अपराधी को भी बिना उसकी सुने सजा नहीं दी जाती
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 15 अक्टूबर। उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल मनोज तिवारी ने कहा कि भारत देश हमेशा से अहिंसा, शांति एवं न्याय प्रिय देश रहा हैं। भारतीय न्यायपालिका का लक्ष्य असहाय,निर्धन व निर्बल व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है। जिसमें न्यायपालिका सफल भी हो रही है।
अटल उत्कृष्ट राइका तलवाड़ी में आयोजित विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रयास रहता है कि सभी को प्राकृतिक न्याय मिल सके, इसके लिए अपराधियों को हर संभव कानूनी मदद दी जाती हैं। कहा कि कितना भी बड़ा अपराधी हैं बिना उसे सूने सजा नही दी जाती है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना है। ताकि अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। जिसमें प्राधिकरण सफल भी हो रहा है।
इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली धर्म सिंह ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए पूरे राज्य में इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने जिलें के प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देते हुए चमोली जिले के निवासियों को प्रकृति प्रेमी बताते हुए कहा कि मैती जैसा आंदोलन इसका उदाहरण हैं।
उन्होंने बताया कि न्यायपालिका के दिशा निर्देशों पर कार्यपालिका के सहयोग से नशामुक्ति, सड़क दुघर्टना, शिक्षा, बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, विकलांगों, जेल कैदियों के बच्चों की शिक्षा सहित तमाम तबकों के विकास एवं उत्थान के लिए काम किए जा रहे हैं। इस मौके पर सालसा उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के विशेष कार्याधिकारी सईद गुफरान भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला प्राधिकरण के सचिव सिमरजीत कौर , कर्णप्रयाग की सीनियर सिविल जज छवि बंसल, जेएम सचिन कुमार, थराली की शिविल जज कृष्टिका गुंजियाल, कर्णप्रयाग की कार्तिकेय जोशी, गोपेश्वर के लवल कुमार वर्मा,पलवी गुप्ता,मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव शर्मा,थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा, तहसीलदार प्रदीप नेगी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला,सीओ अमित सैनी, थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत, थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल,पीएलभी पुष्कर सिंह फरस्वाण,स्थानीय महिलाओं, एनसीसी कैडेट्सों ने न्यायमूर्ति एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू तिवारी का भव्य रूप से स्वागत किया। जबकि जिला जज धर्म सिंह ने न्यायमूर्ति तिवारी को ब्रहम तुलसी का एवं जिला सचिव सिमरजीत कौर ने उनकी धर्मपत्नी मंजू तिवारी को अश्वगंधा का पौध एवं शाल भेट किया। इस मौके पर राइका तलवाड़ी की छात्राओं ने वंदना एवं बधाणी संस्कृति समिति सूना थराली ने पांडव नृत्य, नंदा राजजात की प्रस्तुति के साथ ही महिला मंगल दल तलवाड़ी ने झोडा, चांचरी प्रस्तुत किए।
———
बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के दौरान न्याय विभाग,हिमाद स्वयं सहायता शिविर, नशामुक्ति,वन,समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांग, पुनर्वास केंद्र,समाज कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, समग्र शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइका तलवाड़ी, कृषि विभाग,हिमोत्थान, जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास, पशुपालन विभाग,बाल विकास विभाग, पुलिस के साइबर सेल, पंचायतीराज विभाग, आपदा प्रबंधन,डीडीआरएफ, आयुर्वेदिक चिकित्सा,विधिक जागरूकता, चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग ,हंस फाउंडेशन सहित तमाम विभागों, संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए।इस शिविर में महिला मंगल दल तलवाड़ी के द्वारा लगाईं गई पहाड़ी रसोई विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।
——
शिविर में न्यायमूर्ति तिवारी ने समाज कल्याण विभाग एवं हंस फाउंडेशन, टीएचडीसी की ओर से दिव्यांज्ञों को व्हील चेयर, बैसाखी,छड़ी, कान की मशीनें, कंबलों का वितरण किया गया।
