शराबी BDO ने कार से रौद कर 1 महिला और दो बच्चों की जान ली
नयी टिहरी, 25 जून । मंगलवार सुबह बौराड़ी बाजार क्षेत्र में एक शराबी अफसर की वैगनआर कार से कुचलने से1 महिला और दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी जबकी एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मदहोशी में कार चलाने वाले की पहचान BDO बीडी चमोली के रूप में हुयी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र टिहरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः नयी टिहरी से बौराड़ी बाजार की ओर जाते समय डीडी मोटर्स के समीप एक वैगनार संख्या uk-099970 ने पैदल चल रहे 1 महिला और 3 बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही 1 महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी तथा 1 बच्चा घायल जो गया। बेकाबू कर ने बच्चों को रौद डाला जबकि टक्कर से महिला कई मीटर दूर नाले में जा गिरी। हादसे में कार भी पलट गयी थी जिससे चालक को भी चोट आयी।
घायल बच्चे का इलाज जिला अस्पताल बौराड़ी में चल रहा है। पुलिस ने कार चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी पहचान क्षेत्र विकास अधिकारी बीडी चमोली के रूप में हुयी, जो शराब के नशे में धुत्त बताया गया है।