महिलाएं किचन से चाँद तक पहुंचींः डॉ. शांडिल्य

Spread the love

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन एवम् कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोलीं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य

मुरादाबाद, 7 मार्च। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य ने बतौर मुख्य अतिथि अपने ओजस्वी संबोधन में कहा, महिलाएं घर के किचन से चाँद तक पहुंच चुकी हैं। वह दिन- प्रतिदिन अपनी स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं। आज जीवन के हर क्षेत्र, हर सोपान पर महिलाएं पुरुषों के साथ हैं।

डॉ. अनुपमा ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा, शिक्षा ही वह माध्यम है, जिसके जरिए महिलाएं अपनी स्थिति सुधार सकती हैं। डॉ. अनुपमा शांडिल्य तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन एवम् कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की ओर से सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थीं। इससे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य ने बतौर मुख्य अतिथि, डीन छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह, डीन कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर डॉ. पीके जैन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ रश्मि मेहरोत्रा आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

डीन छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने कहा, आज समाज में महिलाओं की स्थिति पूरी तरह सुदृढ़ है। वे पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चल रही हैं। सामाजिक, राजनतिक और आर्थिक ऐसा कोई पहलू नहीं, जहां महिलाएं पुरुषों के बराबर न हों। डीन कालेज ऑफ़ एगी्रकल्चर डॉ. पीके जैन ने कहा, महिलाएं हमेशा से समाज का आधार स्तम्भ रही हैं। श्री रंजित सिंह ने कविता पाठ के माध्यम से महिला दिवस पर अपने विचार रखे। अंत में प्राचार्या डॉ. रश्मि मेहरोत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन डॉ. शैफाली जैन और श्रीमती पूनम चौहान ने किया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक लखेरा, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. विनोद जैन, सहायक कुलसचिव शिक्षा संकाय श्री दीपक मलिक, फैकल्टी मेम्बर डॉ. नम्रता जैन, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. मुक्ता गुप्ता, श्री महेश कुमार, डॉ. शाकुली सक्सेना, डॉ. मोहिता, डॉ. नाहिद बी, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. सुगंधा जैन, श्रीमती पायल शर्मा, डॉ. जिवितेष, श्री विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!