खाड़ी में रक्तदान जागरूकता पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

नरेन्द्रनगर , 4 सितम्बर। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी समिति के तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो. निरंजना शर्मा, मुख्य अतिथि डॉ. शहजाद अली (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी) और पूर्व ग्राम प्रधान रौंदेली दिनेश कुमार राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी समिति की संयोजिका डॉ. ईरा सिंह ने रक्तदान को समाज सेवा का एक उत्कृष्ट अवसर बताते हुए युवाओं से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। कार्यशाला में “रक्तज्ञान से रक्तदान की ओर” विषय पर डॉ. शहजाद अली ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां, सावधानियां और इसके लाभों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर और पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती मीना ने प्रस्तावित रक्तदान शिविर के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश कुमार राणा ने छात्राओं को बेहतर तैयारी हेतु आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया।
डॉ. संगीता बिज्लवाण ने छात्रों को ब्लड ग्रुप और प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) के महत्व से अवगत कराया। कार्यशाला के अंतर्गत निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
निबंध प्रतियोगिता के विजेता:
प्रथम: राखी (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
द्वितीय: मोनिका (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
तृतीय: निधि (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता:
प्रथम: शिवानी (कक्षा 11)
द्वितीय: लक्की (कक्षा 11)
तृतीय: रिक्ति (कक्षा 12)
मुख्य अतिथि डॉ. शहजाद अली को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ. ईरा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया।
इस अवसर पर जाजल इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और प्राध्यापकगण डॉ. सीमा पांडे, डॉ. शेनॉवर, डॉ. संगीता बिज्लवाण जोशी, डॉ. मीनाक्षी तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी कुमारी मनीषा, आशीष, दीपक, पंकज और हितेश मौजूद रहे।
