अन्य

स्मार्ट सिटी देहरादून और जन सहभागिता की अनिवार्यता विषय पर गोष्ठी 2 नवंबर को

देहरादून, 27 अक्टूबर। स्मार्ट सिटी देहरादून व 2043 का विकास और जन सहभागिता की अनिवार्यता”विषय पर दून वासियो से सुझाव संकलित करने हेतू संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन  2 नवम्बर को किया जा रहा है।

संगठन की विग्यप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम 2 नवंबर को प्रातः ठीक 10.45 पर सिटी बैंकट हाल,(पुरानी जेल के सामने)हरिद्वार रोड मे किया जा रहा है। इस आयोजन मे एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल, बैक इंप्लाइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन  मेंदीरत्ता, स्पेक्स के ब्रज मोहन शर्मा,उपभोकता समीती के के जी बहल, रेजीडेंट वेलफेयर एशोसियेशन फ्रंट के देवेंद्रपाल सिहं मोंटी, अपना परिवार के पुरूषोत्तम भट्ट, मैड संस्था के उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिजय नेगी,आरटीआई क्लब उत्तराखंड के अमरसिंह धुनता,धाद के तन्मय ममगाई, समानता मंच के विनोद नौटियाल,डालनवाला रेजीडेंट वेलफेयर एशोसियेशन के डाक्टर अनिल जगगी,गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर संगठन के चौ.ओमवीरसिंह,आन्दोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन से सुशील सैनी, दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के अमरजीतसिंह भाटिया, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के मुकेश शर्मा,दून एक्स सर्विस लीग के बी एम थापा समेत निगम पार्षद,व्यापार मंडल के प्रतिनिधिगण भी भाग लेकर 2041 तक के लिए बनायी जा रही स्मार्ट सिटी की योजना पर अपने सुझाव रखेगे। जिनको सरकार तथा शासन को कार्यान्वित करने हेतु भेजा जायेगा।संवाद कार्यक्रम के संयोजक जसबीर सिंह रेनोत्रा बनाये गये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!