मानव अधिकार संरक्षण केन्द्र द्वारा संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित
देहरादून, 11 दिसंबर। मानव अधिकार संरक्षण केन्द्र, उत्तराखंड द्वारा “नए बी.एन.एस. कानून एवं मानव अधिकारों का संरक्षण” विषय पर संगोष्ठी तथा 9वां मानव अधिकार संरक्षण रत्न सम्मान समारोह बुधवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने नए कानूनों के प्रभाव और मानवाधिकार संरक्षण की अनिवार्यता पर विस्तृत विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर उदयन केयर ट्रस्ट को बाल कल्याण एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की ओर से यह सम्मान उदयन शालिनी फैलोशिप, देहरादून के संयोजक विमल डबराल ने न्यायमूर्ति डॉ. राजेश टंडन एवं अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कर-कमलों से ग्रहण किया। यह सम्मान उदयन केयर ट्रस्ट के संवेदनशील, प्रभावी और सतत सामाजिक कार्यों की सराहना का प्रतीक है।
उदयन केयर ट्रस्ट द्वारा संचालित उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम देश के 16 राज्यों में सक्रिय है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्राओं को कक्षा 11 से उच्च शिक्षा तक नियमित आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके साथ ही कार्यक्रम में कैरियर मार्गदर्शन, मेंटरिंग, व्यक्तित्व विकास और रोजगार क्षमता वृद्धि भी शामिल है, जिससे छात्राएं आत्मनिर्भर होकर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा ‘उदयन घर’ नामक आवासीय संस्थान संचालित किए जाते हैं, जहां अनाथ एवं परित्यक्त बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा और समुचित देखभाल की व्यवस्था की जाती है।
कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. आर.के. जैन, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. कुंवर राज अस्थाना, डॉ. प्रेम कश्यप समेत बड़ी संख्या में मानवाधिकार कार्यकर्ता, विशेषज्ञ एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
