दून पुस्तकालय में रचनात्मक नाट्य कार्यशाला का आयोजन
देहरादून, 20 जून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने की दृष्टि से गुरुवार सांय सुपरिचित रंगकर्मी सुभाष रावत के ड्रामाडेरा नाट्य संस्था के सहयोग से 9-16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए तीन दिवसीय रचनात्मक नाट्य कार्यशाला की का आयोजन किया गया.
कल्पना और अभिव्यंजक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई कार्यशाला में थिएटर के हर पहलू को शामिल किया गया है। श्री रावत के मार्गदर्शन में प्रतिभागी कहानी-आधारित नाटक निर्माण में लगे हुए हैं, आवाज और गति के साथ स्वतंत्र रूप से प्रयोग कर रहे हैं।
पहले दिन, बच्चों को नवोन्मेषी शारीरिक और आवाज अभ्यासों के माध्यम से सीमाओं को पार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिसने पूरे कार्यक्रम के लिए एक जीवंत माहौल तैयार किया। इसमें विविध स्कूलों के 20 से अधिक बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. यह कार्यशाला कुल 3 दिन चलेगी.
कार्यक्रम में बाल अनुभाग प्रभारी मेघा एन. विलसन,केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, राकेश कुमार, अनिल, आदि उपस्थित रहे.