नागनाथ पोखरी पीजी कॉलेज में लगा फोटो युक्त वोटर कार्ड के लिए वर्कशॉप
पोखरी, 5 अक्टूबर (राणा)। राजकीय स्नातकोततर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सहयोगी बी०एल०ओ० पोखरी, कुलदीप सिंह नेगी एवं दलेब सिंह राणा द्वारा छात्र-छात्रओं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा पहचान पत्र के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया तथा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम होना बताया। छात्र-छात्रओं को उनके नजदीकी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवयुवकों को निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने हेतु प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा० जगजीत सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व, चुनाव प्रणाली, मतदान प्रतिशत के साथ-साथ एक स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया। प्राचार्य डा० संजीव कुमार जुयाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी छात्रों को लोकतंत्र का हिस्सा बनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्वीप एम्बेसेडर डा० रामानंद, डा० शशि चौहान, डा० कीर्ति गिल, डा० अंजली रावत, डा० अंशु सिंह, डा० अनिल कुमार, डा० आरती रावत, डा० राजेश भट्ट, डा० प्रवीण मैठाणी, डा० आयुष , डा० केवलानंद एवं महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद थे ।