सूचना के अधिकार पर जोशीमठ कॉलेज में कार्यशाला आयोजित
जोशीमठ, 13 अक्टूबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में छात्रों के बीच सूचना के अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण शाह ने कहा कि सूचना का अधिकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रभावी माध्यम साबित हुआ है। इसके माध्यम से शासन-प्रशासन में नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आई है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को इस अधिकार का उपयोग जिम्मेदारी और विवेक के साथ करना चाहिए ताकि प्रशासनिक व्यवस्था अधिक जवाबदेह बन सके। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने सूचना के अधिकार को लोकतंत्र में जनता के हाथों का एक सबल यंत्र बताया।
कार्यशाला के दौरान “सूचना का अधिकार राष्ट्रव्यापी भ्रष्टाचार के उन्मूलन में सहायक है” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हेमा ने प्रथम, प्रभा ने द्वितीय और विशाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में रिस्पना रावत ने प्रथम तथा प्रिया डाडी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कार्यशाला का संयोजन डॉ. जी.के. सेमवाल ने किया, जबकि संचालन डॉ. चरण सिंह ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर सत्यनारायण राव सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
