क्षेत्रीय समाचारविज्ञान प्रोद्योगिकी

“क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में  विज्ञान संगोष्ठी आयोजित

पोखरी, 5 अक्टूबर (राणा)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पोखरी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तराखंड (U-COST) के तत्वावधान में “क्वांटम युग का आरंभ : संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विकासखंड के 19 विद्यालयों के कुल 29 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप शिक्षाधिकारी कु. नेहा भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए क्वांटम युग की उपयोगिता, वैज्ञानिक प्रगति में इसकी भूमिका तथा भविष्य की असीम संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्वांटम तकनीक स्वास्थ्य, संचार, कंप्यूटिंग और रक्षा जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है और आने वाले समय में यह मानव जीवन को नई दिशा देगी।

विज्ञान ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र राणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि का विकास होता है तथा अनुसंधान के प्रति चेतना जागृत होती है।

प्रतियोगिता में —
प्रथम स्थान : कुमारी रिधिमा (कक्षा 10, शिवांगी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पोखरी)
द्वितीय स्थान : कुमारी काज्या (कक्षा 9, राजकीय इंटर कॉलेज, थालाबैड़)
तृतीय स्थान : कुमारी आरुषि (कक्षा 10, राजकीय इंटर कॉलेज, थालाबैड़)

विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं आगामी 8 अक्टूबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गौचर में आयोजित जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी में भाग लेंगी।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में दयाल सिंह गाड़िया, सतीश चंद्र खाली, अजयपाल रावत एवं पूनम रानी नेगी शामिल रहे।

कार्यक्रम की संयोजक प्राचार्या विजयालक्ष्मी रावत थीं। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष महावीर जग्गी, ब्लॉक समन्वयक संदीप नेगी, रेखा पटवाल राणा, प्राची राणा, सविता राज, अनुराधा राणा, देवराज सिंह, मुकेश भट्ट, शैभा जोशी, मुकेश कुमार डिमरी, कुलदीप नेगी, संजय कुमार, प्रदीप वर्तवाल और धर्मेन्द्र कुमार सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह राणा एवं सविता राज ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!