वनों को आग से बचाने के लिए मोहनखाल में गोष्ठी का आयोजन

पोखरी, 4 जनवरी (राणा)।मोहनखाल में नन्दादेवी वन्यजीव अभयारण्य के वन संरक्षक पंकज कुमार ने आज दोपहर को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन पंचायत सरपंचों के साथ वनाग्नि सुरक्षा को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया ।
गोष्ठी में वन पंचायत सरपंच संगठन की ब्लाक अध्यक्ष माला कंडारी, श्रवण सती, मातबर सिंह सहित तमाम वन पंचायत सरपंचों ने कहा कि अत्यधिक पिरूल होने से शरारती तत्व वनों में आग लगते हैं। जिससे वनों में आग लगने से बड़े पैमाने पर वन सम्पदा को नुक्सान होता है । पिरुल उन्मूलन और वनागनि को रोकने के लिए वृहत् रूप से जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जाय और ग्रामीणों के साथ वेहतर संवाद किया जाय। नयी फायर लाइन बनाई जाय तब जाकर वनों को वनाग्नि से बचाया जा सकता है।
निदेशक वन संरक्षक पंकज कुमार ने कहा वनाग्नि से वनों की सुरक्षा करने में सरपंचों की महत्वपूर्ण भूमिका है।पिरूल को इकट्ठा किया जा सकता है इसके लिए समूहों में कार्य करने की आवश्यकता है। वनाग्नि सुरक्षा के लिए वृहत् रूप में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वनाग्नि को लेकर नयी फायर लाइन बनाई जाएंगी। साथ ही वन पंचायत सरपंचों के सुझावों पर तत्काल अमल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जंगलों का बचाव करना हम सबका कर्तव्य है। जंगल रहेंगे तो जीवन रहेंगा।
वहीं उप प्रभागीय वन अधिकारी मोहनसिंह बिष्ट ने कहा कि प्रर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ और साफ हवा के लिए वनों का हरा भरा होना जरुरी है ।
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा कि वनों के विना मानव जीवन का अस्तित्व सम्भव नहीं है । इसलिए हम सबको मिलकर वनों की आग से रक्षा करनी चाहिए तथा अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए ।
इस अवसर पर वन दरोगा आनन्द सिंह रावत, वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल,वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, सरपंच संगठन की ब्लाक अध्यक्ष माला कंडारी, सुदर्शन राणा , श्रवण सती, ताजबर सिंह, चंदनसिंह सहित तमाम वन कर्मी और वन पंचायत सरपंच मौजूद थे।
