Front Pageआपदा/दुर्घटना

विकास के खोखले दावे ; पुल की जगह बन रही ट्राली से नदी में गिरने से युवक की मौत, लोग गुस्साए

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 9 अगस्त। थराली -पैनगढ़ के बीच प्राणमती नदी पर निर्माणाधीन मैनवल ट्राली से गिर कर एक 42 वर्षीय युवक की नदी में गिर कर मौत हो गई है।इस मौत से गुस्साए थराली के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मिली जानकारी के अनुसार लोनिवि थराली के द्वारा थराली -पैनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर मैनवल ट्राली का निर्माण किया जा रहा था।शुक्रवार की सुबह 9.30 इस ट्राली से थराली गांव निवासी 42 वर्षीय विनोद बिष्ट पुत्र यशपाल बिष्ट निर्माणाधीन ट्राली से नदी पार करने के प्रयास में रस्सी से उलझ कर नदी में जा गीरा और घटना स्थल पर ही मौत हो गई, हालांकि ग्रामीण उसे सीएचसी थराली लाएं जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया हैं। मृतक नगर पंचायत थराली में बहुउद्देशीय कर्मचारी के रूप में तैनात था।

युवक की मृत्यु पर थराली के ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ सीएचसी थराली में जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, तहसीलदार दिग्पाल सिंह नेगी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक अभियंता जेके टम्टा,थानाध्यक्ष पंकज कुमार सीएचसी पहुंचे जहां पर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही हैं। समाचार लिखे जाने तक काफी संख्या में थराली के लोग सीएचसी में जमें हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!