पोखरी में युवा महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न
पोखरी, 20 अक्टूबर (पोखरी)। क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से विकास खण्ड कार्यालय मे आयोजित एक दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी द्बारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
युवा महोत्सव में विकास खण्ड के चौंडी, सिमलासू, तमुडी, पाटी जखमाला, सहित दस ग्राम पंचायतों के यूवक मगल दलों और महिला मगल दलों द्बारा प्रतिभाग कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर युवा महोत्सव को रंगीन बना दिया गया । जिसमे नन्दा राज जात की झांकियां, नन्दा जागर, झुमेलो तथा लोक नृत्य और गीतो की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी ।
इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग की यह सराहनीय पहल है। जो ग्रामीण अंचलों मे छिपी हुई प्रतिभाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने के वेहतरीन मच प्रदान करता है । युवा कल्याण विभाग इन प्रतिभाओं को तरासने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है ।जो काबिले तारीफ है।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पत ने कहा कि हमारे ग्रामीण अंचलों के यूवक मगल दलो और महिला मगल दलो को इस प्रकार के कार्यक्रमों मे बढ चढ कर भाग लेना चाहिए जिससे वे अपने रीति रिवाजों और परम्पराओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से प्रदर्शित कर उन्हें जीवत रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके ।
हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है । जरुरत उन्हें तरासने के लिए उचित मच की जरुरत है और ये युवा महोत्सव उस मंच का कार्य करते हैं । महोत्सव मे प्रतिभाग करने वाले युवक मगल दलों और महिला मगल दलो को मुख्य अतिथि प्रीती भण्डारी और खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट द्बारा ढोलक, हारमोनियम सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सामग्री, वितरित कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी, खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त, सहायक खण्ड विकास अधिकारी कमल आर्य, मयक कुमेडी, सदीप सिंह, उर्मिला नेगी, सहित तमाम खण्ड विकास कार्यालय के कर्मचारी, युवक मगल दलों के युवा और महिला मगल दलों की महिलाएं मौजूद थे।