राष्ट्रीय

ज़ोजिला सुरंग आधा से अधिक खुदी, 2026 तक हो जाएगी तैयार

नयी दिल्ली, 9 अगस्त। ज़ोजिला सुरंग पर अब तक 52 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है और यह सितम्बर 2026 तक बन कर तैयार हो जाएगी।

यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

ज़ोजिला सुरंग परियोजना में 13.153 किलोमीटर लंबी सुरंग और 17.030 किलोमीटर लंबी सुरंग तक पहुंच मार्ग का निर्माण शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 30.18 किलोमीटर है। परियोजना की कुल परियोजना लागत (टीपीसी) 6,809.69 करोड़ रुपये है। आज की तिथि तक परियोजना की वास्‍तविक प्रगति 52.13 प्रतिशत है।परियोजना की निर्धारित समापन तिथि 29 सितंबर, 2026 है।पर्यवेक्षक परामर्शदाता, ठेकेदार एवं उप-ठेकेदार द्वारा कुल 1043 स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है।

निर्माणाधीन ज़ोजिला सुरंग केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में ज़ोजिला दर्रे के अंदर सोनमर् और ड्रास शहरों  के बीच स्थित है। सुरंग (जो श्रीनगर की ओर ज़ोजिला सुरंग से 22 किमी पहले)  श्रीनगर और कारगिल  के बीच, यह साल भर सड़क संपर्क सुनिश्चित करेगा, जो वर्तमान में ज़ोजिला पास पर भारी बर्फबारी के कारण लगभग सात महीने तक बंद रहता था, जो 3,528 मी की ऊँचाई पर स्थित है। ज़ोजिला सोनमर्ग से 15 किमी और लद्दाख में द्रास और कारगिल के साथ एक महत्वपूर्ण कड़ी प्रदान करता है, लेकिन सर्दियों के दौरान भारी बर्फ गिरने और हिमस्खलन के कारण 6-7 महीने (नवंबर से मई तक) के लिए बंद रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!