पुरानी खटरा बसों के भरोसे चल रहा उत्तराखण्ड का परिवहन निगम

Spread the love

देहरादूनए 24 मार्च (उहि)। उत्तराखंड रोडवेज यात्रियों को बेहतर सुुविधायें देेने के कितने भी दावे करें लेकिन वास्तविकता में उसके बेड़े में शामिल बसों में कमी की जा रही है। स्थििति तो यहां तक हैै कि 2021 व 2022 में 5 मार्च तक कोई नई बस रोडवेज में संचालन हेतु शामिल भी नहीं की गयी हैै, यात्री 10 वर्षोें से अधिक पुरानी 29 बसों में भी यात्रा करने को मजबूर है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्य कर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) को उत्तराखंड परिवहन निगम मुुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुुआ।
काशीपुुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) को उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी से मिली सूचना के अनुसार 05 मार्च 2022 तक कुल 326 बसे संचालन से बाहर की गयी हैै इसमें 237 टाटा बसेें, 88 ली लैैण्ड बसंे बथा 1 आईसर बस शामिल हैै। इस अवधि में 2021 व 2022 में कोई भी नई बस शामिल नहीं की हैैं, जबकि इस अवधि में 2020 माडल की केवल 191 बसे ही शामिल की गयी है।
नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज में वर्तमान में 29 बसेे दस वर्ष से अधिक पुुरानी संचालित हैै जिसमें सर्वाधिक रूद्रपुर में 7, ऋषिकेश व हरिद्वार डिपो में 5-5, काठगोदाम में 6, हल्द्वानी में 1, देहरादून ग्रामीण में 2 तथा टनकपुर डिपो की 3 बसेे शामिल हैै। इसके अतिरिक्त 5 वर्ष से 10 तक पुुरानी 645 बसें संचालित हैैं। जिसमें सर्वाधिक 72 देहरादून पर्वतीय व 67 टनकपुुर डिपो में, सबसे कम 9 श्रीनगर डिपो में शामिल हैै। अन्य डिपो में काशीपुर व रूड़की में 20-20, अल्मोड़ा व कोटद्वार में 33-33, रानीखेत व भवाली में 24-24, ऋषिकेश व हरिद्वार में 35-35, काठगोदाम में 47, हल्द्वानी में 49, रामनगर में 36, रूद्रपुर व लोहाघाट में 26-26, देहरादून ग्रामीण में 40 तथा पिथौैरागढ़ डिपो में 49 बसेे संचालित है।
श्री नदीम को 5 वर्ष से कम पुरानी संचालित बसों की उपलब्ध करायी सूचना के अनुसार ऐसी कुल 313 बसों में सर्वाधिक 35 देहरादून ग्रामीण डिपो तथा सबसे कम 5 बसे रानीखेत डिपो में संचालित हैै। जबकि अन्य डिपो में काशीपुर, कोटद्वार व पिथौैरागढ़ में 19-19, अल्मोड़ा, लोहाघाट व रूड़की में 10-10, काठगोदाम में 24, ऋषिकेश में 22, हल्द्वानी में 23, रामनगर में 14, देहरादून पर्वतीय में 17, हरिद्वार व रूद्रपुर में 20-20, भवाली में 7 व टनकपुर में 29 बसें शामिल है।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार नई बसे 2020 मॉडल की कुल 191 बसों में से सर्वाधिक 35 देहरादून ग्रामीण डिपो तथा सबसे कम 2 देहरादून पर्वतीय व 4 कोटद्वार डिपो में शामिल की गयी हैै। अन्य डिपो में शामिल नयी बसों मंे काशीपुर व ऋषिकेश में 15-15, अल्मोड़ा व पिथौैरागढ़ में 5-5, काठगोदाम व हल्द्वानी में 16-16, रामनगर में 12, हरिद्वार में 20, रूद्रपुर में 14, टनकपुर में 22 तथा रूड़की डिपो में 10 बसें शामिल हैं।
01 जनवरी 2020 से सूचना उपलब्ध कराने तिथि तक (05 मार्च 2022 तक) कुल 326 बसोें को संचालन से हटाया गया हैै। इसमें हल्द्वानी डिपो से 21, देहरादून के डिपो से 47, टनकपुर से 51, ऋषिकेश से 10, हरिद्वार से 71, काठगोदाम से 52, रूद्रपुर से 18 तथा काशीपुर से 19 तथा रामनगर व देहरादून पर्वतीय डिपो से 10-10, कोटद्वार से 8 व रूड़की डिपो से 9 बसों को संचालन से हटाया गया हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!