अन्यराष्ट्रीय

106 अधिकारियों ने 61वां एनडीसी पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया

नयी दिल्ली , 28 नवंबर (उ हि )राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (एनडीसी) ने  गत  दिवस नई दिल्ली में 61वें एनडीसी पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर मित्र देशों के 34 अधिकारियों सहित 106 अधिकारियों को एनडीसी चर्मपत्र प्रदान किए। समापन समारोह की अध्यक्षता एनडीसी कमांडेंट एयर मार्शल डी चौधरी ने की।

यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम अधिकारियों को मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में एम फिल डिग्री प्राप्त करने हेतु अर्हता प्रदान करता है। कमांडेंट ने अपने समापन भाषण में 61वें एनडीसी पाठ्यक्रम के सभी सदस्यों को राष्ट्र की सुरक्षा और रणनीति पर केंद्रित पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पाठ्यक्रम के विभिन्न मॉड्यूल उच्च रणनीतिक नेतृत्व और नीतिगत स्तर की जिम्मेदारियों के लिए उन्हें तैयार करने में उज्ज्वल और अनुभवी अधिकारियों की आधारशिला स्थापित करते हैं। बाद में दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी।

यहां प्राप्त ज्ञान और अनुभव उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर समग्र रूप से जोड़ने और अनुसंधान तथा सूचित इनपुट के आधार पर नीतियां तैयार करने योग्य बनाएगा। एयर मार्शल डी चौधरी ने यह भी कहा कि स्नातकों को राष्ट्रीय मामलों पर नीति निर्माण और उसके क्रियान्वयन दोनों में बहु-अनुशासनात्मक और लीक से हटकर दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

उन्होंने सभी सदस्यों को अपने अल्मा मेटर के साथ और उतना ही महत्वपूर्ण परस्पर एक दूसरे के साथ अपने जुड़ाव बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। यह एनडीसी में बने दोस्ती के बंधन के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर सहयोग में सहायता पाने में अनुमति देगा। आखिरकार मानवीय मैत्री न केवल स्थायी होती हैं, बल्कि वे राष्ट्रों के बीच संबंधों की आधारशिला भी होती हैं। उन्होंने पाठ्यक्रम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं क्योंकि वे अपने करियर और जीवन की यात्रा को नये सिरे से शुरू कर रहे हैं।

नई दिल्ली में स्थित, एनडीसी राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीति के अध्ययन और इस विषय के अभ्यास के लिए भारत का सर्वोच्च शिक्षण संस्थान है। 1960 में स्थापित हुए इस संस्थान ने पिछले कुछ वर्षों में उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा अर्जित कर वैश्विक ख्याति प्राप्त की है। यह उच्च नेतृत्व पदों और जिम्मेदारियों के लिए भारत के सशस्त्र बलों और नागरिक सरकारी सेवाओं एवं विदेशों से चयनित वरिष्ठ अधिकारियों के बौद्धिक विकास और रणनीतिक संवर्धन के लिए समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!