उत्तराखंड में मानवाधिकार हनन की आयोग को मिली 10736 शिकायतें
-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –
काशीपुर, 27 अक्टूबर। उत्तराखंड के मानवाधिकार आयोग को राज्य मानवाधिकार आयोेग के 2012 में गठन से लेकर 31 मार्च 2019 तक 7 वर्षोें की अवधि में कुल 10736 शिकायतें मिली हैै जिसमें से 9686 शिकायतों का निपटारा आयोग द्वारा किया जा चुका है जबकि 1050 शिकायतें 31 मार्च 2019 को आयोग में लम्बित थी।
इन शिकायतों में सर्वाधिक 3291 शिकायतें देहरादून जिले तथा दूसरे स्थान पर 3262 शिकायतें उधमसिंह नगर जिले से प्राप्त हुई। जबकि 1819 शिकायतें हरिद्वार जिले से प्राप्त हुई हैै। उक्त खुुलासा उत्तराखंड सूचना आयोेग के आदेश के बाद शासन द्वारा मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष रखने के उपरान्त उसकी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी प्रतियों में दिये गये आंकड़ों से हुआ है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018-19 की रिपोर्ट के आंकड़ोें के अनुसार उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग को वर्ष 2012-13 से 2018-19 तक कुल प्राप्त 10736 शिकायतों में 2012 में 39, वर्ष 2013 में 877, वर्ष 2014 में 1095, वर्ष 2015 में 1680, वर्ष 2016 में 2116, वर्ष 2017 में 2240, वर्ष 2018 में 2201, वर्ष 2019 में 31 मार्च तक 487 शिकायतें प्राप्त हुई हैै।
आयोग को जिलावार प्राप्त शिकायतों में 2012 से मार्च 2019 तक की अवधि में अल्मोड़ा जिले से 137, बागेश्वर जिले से 54, चमोली से 134, चम्पावत से 200, देहरादून जिले से सर्वाधिक 3291, हरिद्वार जिले से 1819 , नैैनीताल जिले से 932, पौैड़ी से 306, पिथौैरागढ़ जिले से 199, रूद्रप्रयाग जिसे से 58, टिहरी जिलेे से 234, उधमसिंह नगर जिले से 3262 तथा उत्तरकाशी जिले से 110 शिकायतें प्राप्त हुई है।