राष्ट्रीय

धक्का मुक्की के कारण माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, हादसे में 13 श्रद्धालुओं की मौत

जम्मू १ जनवरी (उ हि )।नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मच गई। हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बचाव कार्य जारी है।

 

अपने परिजन को खोने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में कुछ लोग दर्शन करके वहीं रुक गए, जिससे वहां भारी भीड़ हो गई और लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। थोड़ी सी जगह में बड़ी संख्या में लोग आ और जा रहे थे। इसी बीच धक्का मुक्की के कारण भगदड़ मच गई।

वहीं, अपने परिजन को खोने वाले एक चश्मदीद उधमपुर निवासी कलदेव सिंह ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में कुछ लोग दर्शन करके वहीं रुक गए, जिससे वहां भारी भीड़ हो गई और लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। थोड़ी सी जगह में बड़ी संख्या में लोग आ और जा रहे थे। इसी बीच धक्का मुक्की के कारण भगदड़ मच गई।

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस घटना की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि ढलान पर खड़े दो श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जिससे उन्होंने एक-दूसरे को धक्का दे दिया और इसी के बाद भगदड़ मच गई।

 

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि जब एक श्रद्धालु ने दूसरे श्रद्धालु को धक्का दिया तो वे वहां खड़ी भीड़ पर गिर गए जिससे ढलान पर उपस्थित लोग असंतुलित हो गए और फिर भगदड़ मच गई। राय ने कहा कि इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। नारायण अस्पताल कटरा में 13 घायल लोग भर्ती किए गए हैं।

मरने वालों में श्रद्धालुओं में चार उत्तर प्रदेश, दो दिल्ली, एक हरियाणा और एक जम्मू कश्मीर का निवासी है। चार लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को बाणगंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

अस्पताल प्रशासन से मिली मृतकों की सूची

धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी जम्मू-कश्मीर

स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद

धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर यूपी

विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर यूपी

डा. अर्जुन प्रताप सिंह पत्र सतप्रकाश सिंह गोरखपुर यूपी

विनय कुमार (24) महेश चंद्र बदरपुर दिल्ली

सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर दिल्ली

ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर हरियाणा

चार लोगों की अभी पहचान नहीं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!