Front Pageआपदा/दुर्घटना

केदार घाटी के गौरीकुंड में भूस्खलन से 19 लोग लापता, 4 शव बरामद : मलबे में जिंदगियों की तलाश जारी ; लापता लोगों की सूची जारी

 

         Rescue teams searching for survivors at the bank of Mandakini at Gaurikund on Friday.

-uttarakhandhimalaya.in —

रुद्रप्रयाग, 4  अगस्त।  उत्तराखण्ड में जारी भारी बारिश के चलते गुरुवार की देर रात गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें व एक खोखा बहने की सूचना है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर हैं। सेक्टर अधिकारी  द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय उपकरण सहित घटनास्थल पर मौजूद हैं। नंदन ने बताया कि भूस्खलन में 19 लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है। इन 3 ढाबों में नेपाली मूल के व्यक्ति रहते थे। लगातार बारिश होने से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र की विग्यप्ति के यह हादसा मध्य रात्रि के बाद  12  बज के 15 मिनट के लगभग  गौरीकुंड से आगे डाट  पुलिया के पास भू स्खलन से हुआ।

डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। SDRF पोस्ट सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर करण सिंह ने बताया कि उन्हें समय 23:50 बजे कोतवाली सोनप्रयाग से सूचना मिली कि गौरीकुंड बस स्टैंड डॉट पुलिया के पास लैंड स्लाइड हो रहा है। उक्त सूचना पर टीम समय 23:54 बजे टीम रवाना हो गई थी । दो या तीन दुकान बहाने की सूचना है और 13 लोग मिसिंग भी हैं। उक्त सूचना DDMO रुद्रप्रयाग ने भी बताई । SDRF प्रमुख मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार, केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था।

इसके अलावा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है, जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।

लापता लोगों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!