Front Page

पतंजलि में पूरे शानो शौकत से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस : रामदेव तथा बालकृष्ण ने योगभवन में किया ध्वजारोहण

 

uttarakhandhimalaya.in

हरिद्वार, 26  जनवरी (उहि)। देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पतंजलि के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव तथा संस्था के महामंत्री बालकृष्ण ने पतंजलि वैलनेस, पतंजलि योगपीठ-2 के योगभवन ऑडिटोरियम से ध्वजारोहण कर पतंजलि परिवार सहित समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इसके पश्चात पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि गुरुकुलम् व आचार्यकुलम् के छात्र-छात्राओं तथा पराक्रम सिक्योरिटी के जवानों ने परेड कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष और 74वें गणतंत्र दिवस पर हम यह संकल्प लें कि देश को आर्थिक गुलामी, लूट, तबाही, बर्बादी व दरिद्रता से बचाने के लिए, शिक्षा और चिकित्सा की लूट, गुलामी और दरिद्रता से भारत को मुक्त बनाने के लिए, अपने सांस्कृतिक वैभव, गौरव को साथ लेकर गुलामी की निशानियों को मिटाते हुए हम एक स्वस्थ, समृद्ध, संस्कारवान और परम वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हों, प्रतिबद्ध हों और अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी लें। हमने अब तक 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है, आगे 5 लाख लोगों को और रोजगार देंगे। आने वाले 5 से 7 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था में 5 लाख करोड़ की अहम भूमिका निभाएंगे। 5 लाख से ज्यादा स्कूलों को भारतीय शिक्षा बोर्ड से जोड़कर मैकाले की शिक्षा पद्धति का मोक्ष करके इस देश के बच्चों का चरित्र निर्माण करते हुए राष्ट्र निर्माण और युग निर्माण का इतिहास गढ़ेंगे।

कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि राष्ट्र को अपने जीवन में सर्वोच्च प्राथमिकता दो, अपने वैयक्तिक धर्म-हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि से पहले राष्ट्रधर्म को रखो। स्वदेशी शिक्षा, स्वदेश के संस्कार, स्वदेश की संस्कृति व अध्यात्म से प्यार करना सीखो, यही राष्ट्रवाद व राष्ट्रप्रेम की परिभाषा है। आचार्य जी ने कहा कि आज का दिन बसंत पंचमी का दिन भी है और बसंत पंचमी उत्सव व हर्ष का दिन है। इस गणतंत्र दिवस को बसंत उत्सव की तरह मनाएं क्योंकि वह हमारे जीवन में कल्याण करने वाला है।

पतंजलि से सम्बद्ध सभी सेवाप्रकल्पों के संन्यासियों, कर्मचारियों, सेवाव्रती भाई-बहनों व छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम स्थल देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया, समय-समय पर भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् से पूरा प्रांगण गूंजायमान रहा।

कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा में साध्वी देवप्रिया, स्वामी परमार्थदेव, भाई राकेश व स्वामी आर्षदेव आदि का विशेष योगदान रहा। रामभरत, एन.पी. सिंह, डॉ. ऋतम्भरा, अंशुल, बहन पारूल, स्वामी विदेहदेव,  शिवा प्रसाद, प्रो. महावीर अग्रवाल, डॉ. अनुराग वार्ष्णेय, श्री अजय आर्य, श्रीमती अराधना कौल, तरुण राजपूत आदि गणमान्यों के साथ-साथ पतंजलि से सम्बद्ध विविध सेवाप्रकल्पों यथा- पतंजलि योगपीठ-।, पतंजलि वैलनेस, राजीव दीक्षित भवन, पतंजलि अनुसंधान संस्थान, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल, आचार्यकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम्, वैदिक गुरुकुलम्, पतंजलि संन्यास आश्रम, भारतीय शिक्षा बोर्ड, गौशाला कृषि फार्म, पतंजलि ग्रामोद्योग, तेलीवाला कृषि फार्म, दिव्य योग मंदिर, पतंजलि आयुर्वेद लि., भरूआ सोल्युशन, फिट इण्डिया व पी.ओ.आर.आई., पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क लि., पतंजलि आयुर्वेद लि., दिव्य फार्मेसी एवं वैदिक ब्राडकास्टिंग लि. के सभी इकाई प्रमुख, कर्मचारीगण, समस्त संन्यासीगण, सेवाव्रती भाई-बहन सहित लगभग 10 हजार लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!