खेल/मनोरंजन

आइ टी बी पी की 8वीं वाहिनी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को खेल सामग्री बाँटी

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की 8 वीं वाहिनी ने सीमांत क्षेत्र गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को निशुल्क खेलकूद सामग्री का वितरण किया।


वाहनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी के नेतृत्व में सहायक सैनानी प्रकाश सिंह नेगी ने वाहनी की ओर से सीमांत क्षेत्र के कैलाशपुर, फरक्का,मलारी, नीति,घमशाली,बंपा भीमतला व मेहर आदि गांवों में दो दिवसीय शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को निशुल्क खेलकूद सामग्री का वितरण किया।

सहायक सैनानी प्रकाश सिंह नेगी के अनुसार इस प्रकार के सामग्री वितरित से जहां युवाओं में खेलों की प्रतिस्पर्धा की भावना को उजागर करना है वहीं ग्रामीणों को मुख्य धारा में जोड़ना भी है। उन्होंने बताया कि वाहनी समय समय पर इस प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करती रहती है। उनका कहना था कि देश की प्रगति एवं विकास में सीमांत क्षेत्र के गांवों का विशेष योगदान रहा है। यही नहीं वे सीमाओं में सच्चे प्रहरी के रूप में वल का सहयोग भी कर रहे हैं।इस अवसर पर उप सैनानी सुयोग्य कुमार,डा ब्रजेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!