क्षेत्रीय समाचार

गौचर हवाई पट्टी के नीचे भूमिगत रास्ता बनाने को लेकर भाजपाईयों ने बलूनी को सौंपा ज्ञापन

गौचर, 26 अगस्त (गुसाईं) भाजपा कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल सांसद अनिल को ज्ञापन सौंपकर गौचर हवाई पट्टी के नीचे भूमिगत रास्ता बनाए जाने व रेलवे लाइन के 400 मीटर दायरे में किसी भी प्रकार के निर्माण पर लगी प्रतिबंध को हटाने की मांग की।

थराली आपदा क्षेत्र का भ्रमण कर लौट रहे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को गौचर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि गौचर हवाई पट्टी खेतों के बीचोंबीच बनाए गई है। इसकी चारदीवारी बनाए जाने से आसपास के गांव वालों खासकर कास्तकार को अपने खेतों में आने जाने का घोर संकट पैदा हो गया है। इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्र की जनता लंबे समय से हवाई पट्टी के नीचे भूमिगत रास्ते की मांग करती आ रही है।

ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि रेलवे निर्माण कंपनियों द्वारा भटनगर तोक में रेलवे लाइन से 400 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के निर्माण व खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध लगाए जाने से कास्तकारों की सेंकड़ों नाली जमीन बेकार साबित हो गई है। इन लोगों का कहना था एक ही साथ बनी पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी से प्रभावित लोगों को रास्ते की व्यवस्था की गई है।

सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि हवाई पट्टी के नीचे भूमिगत रास्ते के लिए उड्डयन मंत्रालय से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने रेल विकास निगम से दूरभाष पर वार्ता कर कहा कि रेल लाइन के आसपास 400 मीटर पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध लगाए जाने का कोई नियम नहीं है। विषेश प्रस्थिति में अगर कोई नियम होगा भी तो इसका जल्द निवारण किया जाएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री नेगी, नगर पालिका सभासद चैतन्य बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट, प्रकाश शैली, राजेश खत्री, महामंत्री ईश्वर नेगी,रंजन नेगी, श्कमलानंद बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!