आपदा/दुर्घटना

थराली आपदा: सीएचसी सहित एसडीएम, तहसील, ब्लॉक कार्यालय और थाना अस्थाई रूप से कुलसारी शिफ्ट

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 28 अगस्त। गत 22 अगस्त को थराली तहसील मुख्यालय में बादल फटने से हुई भीषण तबाही के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) थराली सहित उपजिलाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, विकास खंड कार्यालय और थाने को अस्थाई रूप से कुलसारी में स्थित सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है।

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने 26 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी कर एसजेवीएन परिसर का अधिग्रहण किया। आदेश के अनुसार अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन की सुरक्षा के मद्देनज़र सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों को अस्थाई रूप से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा से भारी तबाही

22 अगस्त को बादल फटने से थराली में भारी नुकसान हुआ था।

मकान: 8 मकान पूरी तरह ध्वस्त और 11 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त।

दुकानें: 18 दुकानों में मलबा घुसा।

वाहन: 11 वाहन क्षतिग्रस्त।

पशुधन: एक गौशाला पूरी तरह नष्ट।

सीएचसी थराली का भवन भूस्खलन और भू-धंसाव के चलते खतरनाक स्थिति में आ गया। सुरक्षा को देखते हुए इसे संकल्प मार्केट स्थित जिला पंचायत भवन में अस्थाई रूप से शिफ्ट कर दिया गया है।

लगातार खतरा बरकरार

उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट का आवास 22 अगस्त को मलबे से भर गया था, जिससे उन्हें रात में ही आवास खाली करना पड़ा। इसके बाद से एसडीएम और तहसील कार्यालय के पीछे से लगातार पानी और मलबा बह रहा है।
थाना भवन के पास भी ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हो रहा है। विकास खंड कार्यालय के पास की पहाड़ी में भी भू-धंसाव जारी है, जिससे ब्लॉक कार्यालय खतरे में है।

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

बरसात को देखते हुए प्रशासन ने कुलसारी स्थित एसजेवीएन परिसर को अधिग्रहित कर लिया है।
अपर जिलाधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने बताया कि सीएचसी के अलावा एसडीएम, तहसील, ब्लॉक कार्यालय और थाने को भी अस्थाई रूप से कुलसारी स्थानांतरित किया जा रहा है। विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालय तत्काल स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।


अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से सीएचसी थराली के अलावा उपजिलाधिकारी, तहसील कार्यालय,ब्लाक कार्यालय एवं थाने को कुलसारी स्थिति सतलुज जल विद्युत निगम के परिसर में बने भवनों में शिफ्ट करने के लिए उसका अधिग्रहण किया गया हैं। तीनों विभागों के विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों को अस्थाई रूप से कुलसारी सतलुज परिसर लें जाने के निर्देश जारी किए जाएंगे।
विवेक प्रकाश
अपर जिलाधिकारी चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!