पिंडर घाटी की छह सड़कें अब भी बंद, बड़े वाहनों के लिए थराली-वांण मार्ग खोलने के प्रयास जारी
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली। थराली-देवाल-वांण राजमार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोलने के बाद लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) थराली अब इस मार्ग को बड़े वाहनों के लिए भी खोलने के प्रयास में जुट गया है। हालांकि पिंडर घाटी क्षेत्र की छह सड़कों पर यातायात अभी भी पूरी तरह से बंद है।
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जे.के. टम्टा ने बताया कि थराली से वांण तक यह राजमार्ग छोटे वाहनों के लिए पूरी तरह सुचारू है, जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए मशीनों से लगातार मलबा हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थराली ब्लॉक में थराली-कुराड़ मोटर मार्ग (किमी 3, 5, और 7), थराली-जूनीधार मार्ग (किमी 1, 2 और 4), कुराड़-पार्था मार्ग (किमी 1 और 2), नंदकेशरी-चिड़गा मल्ला-जोला मार्ग (किमी 7), चिड़गा-खंपाधार मार्ग (किमी 3 और 4) तथा देवाल ब्लॉक के कुनारबंड-घेस मोटर मार्ग (किमी 19) पर यातायात पूरी तरह से बाधित है।
उन्होंने कहा कि इन सभी सड़कों को खोलने के लिए विभागीय मशीनें लगातार कार्यरत हैं और जल्द ही यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
