राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में इतिहास परिषद का गठन

पोखरी, 28 अगस्त (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के इतिहास विभाग के तत्वावधान में विभागीय परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष एवं परिषद के पदेन सचिव डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए परिषद के उद्देश्यों और गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
डॉ. जुयाल ने बताया कि परिषद के माध्यम से क्विज, भाषण प्रतियोगिता, सेमिनार आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत में अधिकांश जनसंख्या युवा है, ऐसे में यह परिषद युवाओं के सर्वांगीण विकास के जरिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का प्रयास करेगी।
सत्र 2025-26 के लिए परिषद के पदाधिकारियों का चयन इस प्रकार किया गया:
अध्यक्ष – शुभम सिंह
उपाध्यक्ष – कु. अनुशिखा बर्त्वाल
सचिव – आकाश बर्त्वाल
कोषाध्यक्ष – कु. नेहा
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों से परिषद की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नंद किशोर चमोला, डॉ. रामानंद उनियाल, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. शशि चौहान और डॉ. कंचन सहगल आदि मौजूद रहे।
