Front Page

अल्मोड़ा जिले के मनीला देवी मंदिर में महापुराण संपन्न

–भिकियासैंण से  तुलासिंह तड़ीयाल–

भिकियासैंण तहसील मुख्यालय से 15 कि0मी0 दूर मानिला देवी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव का  समापन हो गया है। यहां पिछले 7अगस्त से यह महोत्सव चल रहा था। आचार्य योगेश जोशी इस महापुराण में ब्यास की गद्दी पर विराजमान थे।

इस यज्ञ के यजमान  हिम्मत सिंह रावत ग्राम बहेड़ा के रहने वाले हैं इस मन्दिर में होने वाला यह 19वां महापुराण है पिछले दो वर्षों में दुनिया भर में फैली करोना महामारी के कारण यहां पर कोई आयोजन नहीं हो सका।  यज्ञ के समापन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैलवाल अपने समर्थकों के साथ यहां आये हुए थे क्षेत्रीय जनता द्वारा यहां पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया क्षेत्रीय जनता की मांग पर उन्होंने इस मन्दिर को धार्मिक पर्यटन के सर्किट से जोड़ने का आश्वासन दिया तथा इस स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि देने का भरोसा दिलाया बाद में उन्होंने आम जनता के साथ पंक्ति में बैठकर प्रशाद ग्रहण किया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के लिए श्रीमती उमा बिष्ट अध्यक्ष जिला पंचायत अल्मोड़ा को भी आमंत्रित किया गया था परन्तु कुछ पारिवारिक कारणों से वे यहां नहीं पहुंच पाई उन्होंने श्री श्याम सिंह अधिकारी के माध्यम से भेजे संदेश में मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। यहां पर हर 15 अगस्त के दिन क्षेत्रीय जनता देश की आज़ादी मनाने के लिए इकट्ठा होती है। जनता द्वारा आजादी मनाने का ऐसा अनूठा उदाहरण देश में अन्यत्र कहीं देखने को नही मिलता है लोग बताते हैं कि पहले से क्षेत्रीय जनता वाद्ययंत्रों नगारे निशाड़ो के साथ अपने अपने गांवों से यहां पर एकत्रित होती थी उसके बाद यहां पर इसके आयोजक स्वतंत्रता सेनानी श्री बचे सिंह अधिकारी श्री नरपतसिंह मेहरा, गोपाल दत्त वैला महन्त कृष्णा नन्द जी महाराज आदि लोगों के निर्देशन में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे श्री नरपतसिंह मेहरा स्वयं अनेक करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लेते थे।

एनसीसी व स्काउट गाइड की भव्य परेड आयोजित की जाती थी विभिन्न तरह की झांकियां निकाली जाती थी आजादी के 75 बरसों बाद भी आजादी मनाने का यह तरीका आज भी जारी है इस वर्ष देश-भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसलिए यहां पर भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह 9 बजे मन्दिर प्रबन्धक कमेटी के नब्बे वर्ष की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री नारायण सिंह रावत व श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के व्यास आचार्य योगेश जोशी जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया परेड का संचालन स्काउट कमीश्नर रहे श्री नवीन चन्द्र रिखाड़ी ने किया वहां पर अनेक साधु संतों पंडितों के अलावा श्री बहादुर सिंह रावत, तुला सिंह तड़ियाल, इन्द्र सिंह भण्डारी, जगत सिंह अधिकारी, सूबेदार लाल सिंह अधिकारी, भूपाल सिंह रावत, हिम्मत सिंह रावत, कुन्दन सिंह रावत, कुन्दन सिंह मेहरा सूबेदार राम सिंह रावत, श्याम सिंह अधिकारी, खीम सिंह अधिकारी, पूरन चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह रावत, विशन सिंह रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!