पौड़ी के एसडीएम द्वारा बदसलूकी के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क में उपवास
देहरादून, 22 अगस्त। पौड़ी के एसडीएम द्वारा युवक कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव के साथ हाथापाई और गाली गलौज का मामला तूल पकड़ रहा है। इस घटना के विरोध में जहां नेता प्रतिपक्ष अपना विरोध दर्ज करने पौड़ी पहुंच गए वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल पर सोमवार को कॉंग्रेस नेताओं ने देहरादून के गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे 1 घंटे का उपवास किया। गैर काँग्रेस संगठनों ने भी एसडीएम के व्यवहार पर रोष प्रकट कर रहे हैं।

देहरादून में सोमवार को गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे पौड़ीे के एसडीएम पर कार्यवाही ना होने के विरोध में 1 घंटे के सांकेतिक उपवास पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेसजनों ने रखा मौन उपवास रखा।

इस उपवास में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई नेता, कार्यकर्ता
