माकपा ने आपदा पीड़ितों को समुचित सहायता देने की मांग की
देहरादून 22 अगस्त। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने देहरादून के आसपास मालदेवता ,सौडा़ सरोली ,भोगपुर ,रानीपोखरी ,टपकेश्वर के आसपास के बड़े क्षेत्रों में हुई अतिबृष्टि के कारण हुऐ जनधन की हानि पर दुख प्रकट करते हुऐ,अतिबृष्टि पीड़ितों की समुचित सहायता देने की मांग की है साथ ही बिस्थापित परिवारों का समुचित ढंग से बिस्थापन करने का भी आग्रह सरकार से किया है ।
पार्टी की सचिवमण्डल की बैठक में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुऐ मृतकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा ।
इस अवसर पर जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित ,सचिवमण्डल के अनन्त आकाश ,लेखराज ,कमरूद्दीन ,किशन गुनियाल ,मालागुरूंग आदि ने विचार व्यक्त किये ।