खेल/मनोरंजन

ब्लाक स्तरीय खेल महाकुम्भ में 5 हजार मीटर में प्रीतम और 3 हजार मीटर में अनीसा ने पहला स्थान हासिल किया

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –

ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन आयोजित 5000 मीटर दौड़ में प्रीतम चौधरी तथा 3000 मीटर दौड़ में अनीसा रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया।


युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित आयोजित ग्रामीण खेल महाकुंभ के दूसरे दिन बालक वर्ग की लम्बी कूद में अभिनव नेगी ने प्रथम ,अतुल खत्री ने द्वितीय तथा संदीप कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में शाक्षी ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय तथा मेघा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग के चक्का फेंक में गौरव, वेदांत अमन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में करिश्मा,पायल व रिया ने पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया।बालक वर्ग के ऊंची कूद में अनुराग,ऋषभ व अतुल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में ज्योती ,वर्षा व मेघा क्रमशः पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में ज्योति, मिताली व वर्षा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।800 मीटर दौड़ अनीसा, पिंकी व पायल पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे।बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में प्रीतम कपिल तथा आयुष ने प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान हासिल किया।बालक वर्ग की100 मीटर दौड़ में जयदीप , वेदांत व सूरज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सपना, प्रिया व भावना ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की गोला फेंक में गुंजन, शाक्षी व करिश्मा ने प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अनुराग,शौरभ व गौरव ने पहला, दूसरा,तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में अनीसा रावत ने प्रथम, पूजा भंडारी ने द्वितीय तथा पिंकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में प्रीतम चौधरी ने पहला, संदीप सिंह ने दूसरा तथा साहिल रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।200 मीटर दौड़ में वेदान्त, सूरज व रोहित ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में भावना, अमीषा व कृतिका ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में रोहित, प्रियांशु व आयुष ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाया।800 मीटर दौड़ में प्रीतम चौधरी ने पहला राहुल सिंह ने दूसरा तथा सचिन सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!