रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरु
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में आगाज हो गया है प्रथम दिवस आयोजित 600 मीटर दौड़ में शशि कंडारी व दिव्या ने अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।
वृहस्पतिवार को गौचर के खेल मैदान में आयोजित कर्णप्रयाग ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने किया।इस प्रतियोगिता के प्रथम दिवस बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में अभिलाश नायक ने प्रथम,शाहिल ने द्वितीय तथा राजन तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में आरती,महक रावत,व आकृति ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।बालक वर्ग के 600 मीटर दौड़ में शशि कंडारी ने प्रथम,संकित नायक ने द्वितीय तथा राजन तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में दिव्या, प्रेरणा व तनवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।
खो खो प्रतियोगिता में सोनला विजेता तथा कंडारा उपविजेता रहा।बालक वर्ग की लंबी कूद में गजेन्द्र सिंह, जयप्रकाश व भगवती रावत ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की इसी प्रतियोगिता में सारिका,अ्वनि, अलिशा ने पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग के गोला फेंक में दयाल सिंह ने प्रथम, कृष्ण तोपाल ने द्वितीय तथा अनिकेत बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की इसी प्रतियोगिता में दीपिका ने प्रथम, सारिका ने द्वितीय तथा सृष्टि ने तृतीय स्थान हासिल किया।
अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में पारदर्शिता की नितांत आवश्यकता होती है। उन्होंने आयोजकों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी,जेष्ट प्रमुख प्रदीप चौहान,विनोद नेगी,खंड विकास अधिकारी ध्यान सिंह रावत, महेंद्र राणा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, गोविंद सिंह तोपाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत,समीर मिश्रा, सोनू पुंडीर, मुकेश नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, किरन नेगी, मधुबाला शर्मा, रणबीर सिंह, अजय किशोर, गजपाल, रावत, शशि नौटियाल,आदि मौजूद रहे।