Front Page

पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगारों का शुक्रवार को उत्तराखण्ड बंद का ऐलान: पुलिस ने भी कसी कमर

 

—uttarakhandhimalaya.in—
देेहरादून, 9 फरवरी। उत्तराखण्ड में अब तक हुयी भर्तीघोटालों की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर गांधी पार्क के समक्ष धरना दे रहे बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं को रात पुलिस द्वारा बल पूर्वक उठाये जाने के विरोध में राजपुर रोड पर चक्का जाम कर रहे युवाओं पर लाठी चार्ज के बाद बेरोजगारों का आन्दोलन और भड़क गया है। पुलिस कार्रवाही के विरोध में बेराजगार संघ ने शुक्रवार को प्रदेश बन्द का ऐलान कर सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से सहयोग का आवाहन किया है। इधर पुलिस ने भी बंद के आवाहन से निपटने के लिये व्यापक व्यवस्था कर ली है।

 

गुरुवार सायं उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 8 और 9 फरबरी की पुलिस कार्यवाही और लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश का युवा आक्रोशित है और इन घटनाओं के विरोध में संघ ने सभी राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों, कर्मचारी यूनियनों टैक्सी यूनियन और व्यापार संघ सहित सभी संगठनों का 10 फरबरी के उत्तराखण्ड बंद का आवाहन किया है।

इधर बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन महरा ने प्रदेश की सभी जिला एवं नगर इकाइयों को अपने-अपने मुख्यालयों पर सरकार का पुतला फूंकने के निर्देश जारी किये हैं।

लाठीचार्ज के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति को देखते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने आन्दोलित छात्रों से संयम बरतने की अपील की है। दोनों नेताओं ने कहा है कि युवाओं के साथ किसी भी हाल में नाइंसाफी नहीं होने दी जायेगी और भर्तियों में घोटाले करने वालों के ख्,िालाफ पहले ही जबरदस्त अभियान चल रहा है और उसे अंजाम तक पहुंचाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!