स्वास्थ्य विभाग ने अपने सेवा निवृत कर्मचारियों से एरियर भुगतान के लिए कागजात मांगे
—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली —
स्वास्थय विभाग में पूर्व में कार्यरत अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को 50 प्रतिशत एरियर भुगतान प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड,पैन कार्ड,जीआरडी नंबर एवं पासबुक की छाया प्रति तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली के कार्यालय में जमा करने को कहा है।
सीएचसी थराली के चिकित्साधिकारी डॉ गौरव सिंह ने बताया कि 1995 से 2010 के चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अंतर्गत कार्यरत एवं सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों को 50 प्रतिशत एरियल का भुगतान किया जाना हैं। किंतु सीएचसी कार्यालय के पास रिटायर कर्मियों के आवश्यक दस्तावेज नही होने के कारण भुगतान में दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए उन्होंने रिटायर कर्मियों से जल्द से जल्द कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अपील की। साथ ही बताया कि जिन सेवानिवृत्त कार्मिकों की मृत्यु हों गई हैं, उनके आश्रित मृतक से संबंधित जरूरी दस्तावेज कार्यालय में जमा कर सकते हैं।