बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं शिविर में विधिक जागरुकता भी एवं 200 लोगों की निशुल्क चिकित्सकीय जाँच भी

– पोखरी से राजेश्वरी राणा—
जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष धनंजय चतुर्वेदी ने विकास खण्ड के अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में आयोजित बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर में कहा कि लोगों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराना बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जब अधिकारों की जानकारी होगी तभी वह उनका प्रयोग करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में यह ब्यवस्था की गयी है कि प्रत्येक नागरिक को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय प्राप्त हो। आर्थिक कमजोरी और असमर्थता के कारण कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रह जाय इसी उद्देश्य से आम जनता के हित को सुरक्षित रखने के लिये विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 का कानून बनाया गया। जिससे असहाय ,निर्बल वर्ग तथा आम जन मानस को निशुल्क कानूनी जानकारी मिल सके । साथ ही उन्होंने लैंगिक अपराधों के सम्बंध में भी जानकारी दी। सी जे एम सचिन कुमार ने शिविर में बोलते हुये कहा कि सभ्य समाज में यदि कोई नागरिक अपनी आर्थिक व सामाजिक असमर्थता के कारण न्याय पाने से वंचित रह जाये तो यह समाज के लिए कलंक है । इसलिये नागरिकों को सस्ता ,सुलभ और त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्धारा समय समय पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिससे आम जनमानस में जागरूकता लाई जा सके और कमजोर ,निर्वल ,आम जनमानस को कानून का लाभ मिल सके।

प्राधिकरण की सचिव सीनियर सिविल जज सिमरन जीत कौर ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एक केन्द्रीय सस्था है जिसके मुख्य संरक्षक भारत के मुख्य न्यायाधीश होते हैं तथा कार्यपालक अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश होते हैं । यह संस्था सम्पूर्ण भारत में विधिक साहयता कार्यक्रमो की रुपरेखा तैयार करती है । इन बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरों का उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सलाह ,साहयता ,व निशुल्क अधिवक्ता प्रदान करना है। ताकि उनको सुलभ ,सस्ता व त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों का आयोजन करना जिससे न्यायालय में दायर किये जाने से पूर्व के मामलों तथा न्यायालय में विचाराधीन मामलों का विधिसम्मत , त्वरित एवम ,सुलभ न्याय सुनिश्चित करना है । सुश्री कौर ने कहा कि जनमानस को उसके विधिक अधिकारों व कर्तव्यो के प्रति जागरूक करना सरल एवं सजग भाषा में लोगों को विधि सम्बंधी पुस्तकों, पम्पलेटस का वितरण करना जिससे वे अपने अधिकारों कर्तव्यो को जान सकें। पारिवारिक विवादों को आपसी सुलह समझौते से निपटाना है ।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा कि बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का उद्देश्य आम जनमानस को निशुल्क कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ साथ विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है।
शिविर में वन विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत ,जल संस्थान, वाल विकास, खाद्यान , पुलिस , उद्यान, पशुपालक विभाग, सहित तमाम विभागों ने अपने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी शिविर में मौजूद लोगों को उपलब्ध करायी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों ने 200 लोगों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की ।
इसके पहले अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के प्रधानाचार्य संजय कुमार के नेतृत्व में पूरे कालेज के अध्यापकों और कर्मचारियों ने मुख्य अतिथियों का बैच अलकरण कर तथा शाल ओढकर स्वागत किया। कालेज की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान, स्वागतम, स्वागतम मन की वीणा से गुजित और सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की।
प्रधानाचार्य संजय कुमार सहित कालेज परिवार ने जिला जज को ,कालेज में पेयजल आपूर्ति के लिये पेयजल लाईन और कालेज को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।
बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का संचालन हिमाद के सचिव उमाशंकर विष्ट ने किया ।
इस अवसर पर जिला वार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत , एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल, श्रवन सती, विनोद कुमार, विनोद, जीत सिंह रौथाण , रैजा चौधरी , यशवंत भण्डारी, मनोज भट्ट, समीर बहुगुणा , देवेन्द्र राणा ,खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी ,सहायक खणड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट सीएचसी अधीक्षक ,डा आशिफ अल्वी ,डा प्रतिभा ,डा कवेम्द्र , ज्ञानेंद्र खंतवाल ,उपेन्द्र सती ,जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन राणा , विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी , ब्लॉक कृषि अधिकारी हरीशचंद्र टम्टा प्रधानाचार्य संजय कुमार ,दुर्गा प्रसाद कुमेडी , मनमोहन परमार , संदीप कुमार , राकेश , बसन्ती फर्रस्वाण ,मनीशा नेगी ,शोभा जोशी ,योगिता ,दीपक सिंह ,कुंवर सिंह गुसाईं ,मनवर वर्तवाल ,आर पी शर्मा ,डी एस नेगी थानाध्यक्ष राजेश सिंह ,एस आई शिवदत्त जमलोकी ,एस आई सुधा पांडे , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी शिशुपाल वर्तवाल , जगदीश किमोठी अभिभावक संघ के अध्यक्ष जगदीश नेगी ,प्रेम सिंह राणा , भूतपूर्व सैनिक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष कैप्टेन रमेश वर्तवाल ,कर्नल डी एस वर्तवाल सहित तमाम अध्यापक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिवक्ता और क्षेत्रीय जनता मौजूद थी ।
