कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बद्री केदार के पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी नहीं रहे
देहरादून 1 जून ।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री कुंवर सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
श्री कुंवर सिंह नेगी जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन श्री मथुरादत्त जोशी, पूर्व विधायक श्री मनोज रावत, वरिष्ठ नेता श्री मनीष खण्डूरी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी एवं मुख्य प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दसौनी ने स्व0 श्री कुंवर सिंह नेगी जी के आवास पर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किये तथा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्री कुंवर सिंह नेगी जी का आकस्मिक निधन कांग्रेस पार्टी की ही नहीं पूरे उत्तराखण्ड राज्य की अपूर्णीय क्षति है उनके निधन से राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्व0 कुंवर सिंह नेगी जी ने जहां कंाग्रेस पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी लम्बी सेवायें दी हैं वहीं अविभाजित उत्तर प्रदेश में विधायक के रूप में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र को एक नई पहचान दी है। उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे। कांग्रेस पार्टी संगठन तथा विधायक के रूप में क्षेत्र को मे दिये गये उनके सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है तथा उनकी सेवायें सदैव याद की जायेंगी। श्री करन माहरा ने कहा कि भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
श्री कुंवर सिंह नेगी जी के आकस्मिक निधन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दसौनी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, राजेश चमोली, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, नजमा खान, महानगर अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी, महानगर महिला अध्यक्ष उर्मिला थापा, आशा मरनोरमा शर्मा, अनुराधा तिवारी, शीषपाल बिष्ट, पूनम सिंह, सुनीता प्रकाश, गुल मोहम्मद ने भी शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
