महिलाओं की रामलीला में अंगद संवाद और लक्ष्मण मुर्छा की प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 23 नवंबर । थराली में पहली बार आयोजित हो रही महिला रामलीला के 10 वें दिन रावण, अंगद संवाद के साथ ही लक्ष्मण शक्ति एवं सुशेन वैद के द्वारा जड़ी-बूटी से लक्ष्मण की मूरछा दूर करने की प्रस्तुति की गई।
नव दुर्गा महिला जागृति रामलीला समिति के बैनर तले रामलीला मैदान में आयोजित हो रही महिला रामलीला के 10 वें दिन गुरुवार को लक्ष्मण शक्ति का मार्मिक प्रस्तुतिकरण एवं लक्ष्मण के मूर्छित होने के राम चंद्र के विलाप पर उपस्थित जनसमुदाय की आंखों में आशु भर आए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी ने महिलाओं के द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही रामलीला की जमकर सराहना करते हुए इस प्रयास को अद्वितीय बताया।इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रवीन पुरोहित, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत ने भी इस रामलीला की जमकर सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से महिला पात्र अभिनय कर रहे हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
इस रामलीला के डायरेक्टर विनोद चंदोला एवं बबू गुसाईं ने बताया कि इस रामलीला में राम का किरदार संजना देवराड़ी,लक्ष्मण का समीक्षा चंदोला,सीता का पूनम पांडे,रावण का उमा उनियाल, मेघनाद का अनिता गुसाईं , अंगद का तनूजा देवराड़ी किरदार निभा रही है। जबकि पूरी रामलीला में एक मात्र पुरुष हर्ष रावत हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। जबकि महेश उनियाल,प्रेम देवराड़ी,महंत रजनिशानंद गिरी ,गंगा सिंह बिष्ट आदि महिलाओं को सहयोग कर रहे हैं।
