कोटद्वार पुलिस ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा ; दो माह में करीब 20 से अधिक ट्रेक्टर ट्रालियों के किए चालान
कोटद्वार, 24 नवंबर (शिवाली) । कोतवाली पुलिस ने कोटद्वार भाबर में हो रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसा शुरू कर दिया है। पुलिस ने आपदा के बाद नदियों में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत सुखरो समेत अन्य नदियों से अवैध खनन से भरी करीब 20 ट्रेक्टर ट्रालियों के चालान किए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अनुसार इससे पुर्व भी पूलिस द्वारा अवैध खनन से भरी ट्रेक्टर ट्रालियां सीज की गई हैं। उन्होंने बताया कि सुखरो नदी में खनन की जानकारी मिल रही है। सुखरो में खनन को रोकने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
