पोखरी में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रारंभ
पोखरी, 3 दिसंबर ( राणा )। मिनी स्टेडियम विनायक धार में क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से आज से तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रारंभ हो गया है ।

खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने खिलाड़ियों को झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धाओं में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग की यह सराहनीय पहल है ।इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन से हमारे ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच मिलता है तथा वे एक परिपक्व खिलाड़ी के रुप में उभर कर सामने आते हैं ।
वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में अनुशासन का होना जरुरी है । अनुशासित होकर खेल गतिविधियों में भाग ले और खेल भावना से खेलो को खेले।
इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में पांच न्याय पंचायतों किमोठा,बमोथ, थालाबैड, पोखरी, गिरसा, के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रथम दिन आयोजित बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत थाला बैंड के प्रिंस ने प्रथम स्थान, पोखरी न्याय पंचायत के पंकज ने दूसरा स्थान और किमोठा न्याय पंचायत के अर्पित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जबकि बालिका वर्ग 600मी दौड़ में पोखरी न्याय पंचायत की कु0 ममता ने प्रथम, थाला बैंड न्याय पंचायत की कु मानसी ने दूसरा स्थान और किमोठा न्याय पंचायत की कु समीक्षा ने तीसरा स्थान पर प्राप्त किया ।
इस खेल महाकुंभ में खो खो,कवडडी,दौड़ , ऐथलेटिक्स सहित तमाम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ,प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 500 रुपये ,दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 400 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 300 रुपये की नगद धन राशि दी जाएगी ।
निर्णायक की भूमिका में ताजबरसिंह राणा, हरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, प्रकाश कंडारी, पूनम रावत, भूपेंद्र असवाल, चन्द्र प्रकाश नौटियाल , चन्द्रप्रकाश कण्डारी, राकेश भट्ट,सुभूति रावत, सुखदेव गुसाईं, विनोद सजवाण,भरत नेगी,विजय सिमल्टी, रत्ना रानी, सहित तमाम अध्यापक अध्यापिकाओं ने निभाई ।इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद , ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद थे । संचालन उपेन्द्र सती ने किया ।
