विकसित भारत संकल्प यात्रा थराली के सूना एवं देवलग्वाण गांव में पहुंची
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 17 दिसंबर । विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करते हुए थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि जब पहले कोई गरीब व्यक्ति बीमार हो जाता था तो वह इलाज के अभाव में बे समय ही काल के ग्रास में समा जाता था किन्तु अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्य के चलते वह 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज चिकित्सालयों में करवा सकता है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा सूना एवं देवलग्वाण गांव में पहुंची जहां पर बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हर घर में बिजली पहुंच रही है, हर घर नल हर घर जल के तहत सभी घरों को पेयजल लाइन से जोडा जा रहा है। गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ स्वरोजगार की योजनाएं भी चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब गांव का आखिरी व्यक्ति आर्थिक रूप से संपन्न होंगा तभी भारत विकसित होगा।
उन्होंने क्षेत्र की स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं के कार्यो की सराहना करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।इस मौके पर भारत को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलायी गयी।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, पूर्व मंडल महामंत्री गिरीश चमोला,सूना वार्ड के जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, क्षेपंस हरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश देवराड़ी, थराली के खंड विकास अधिकारी, सहित तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
