खेल/मनोरंजन

श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून का दून पुस्तकालय में प्रदर्शन

 

देेहरादून, 5 जनवरी। सिनेमार्ग और द्विजेन सेन मेमोरियल कला केन्द्र की ओर से शनिवार सांय दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में श्याम बेनेगल की चर्चित फिल्म जुनून का प्रदर्शन दून पुस्तकालय के सभागार में किया गया।

इस अवसर पर श्याम बेनेगल के भारतीय सिनेमा को दिये गये उनके कलात्मक योगदान को याद किया गया।

उनकी निर्देशित यह जुनून फिल्म मशहूर लेखक और कहानीकार रस्किन बॉण्ड द्वारा लिखित द फ्लाइट ऑफ द पिजन्स नामक पुस्तक पर आधारित एक शानदार फिल्म है जो 1857 के गदर और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है। इस विद्रोह को अब पहला भारतीय स्वतंत्रता संग्राम माना जाता है, जावेद खान, एक पठान, अपने शहर में आता है और एक आदमी को भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए देखता है लेकिन अपने घर के रास्ते में उसे एक अंग्रेज लड़की, रूथ दिखाई देती है और वह उसके प्रति इस हद तक जुनूनी हो जाता है कि जब भी वह उसे देखता है, उसे देखता रहता है। यह स्वाभाविक रूप से उसे डराता है और वह अपने पिता को इस बारे में बताती है। वह उसे अनदेखा करने के लिए कहता है।

लेकिन इस बीच, रूथ की दादी, जो भारतीय है, को उनके नौकर द्वारा सूचित किया जाता है कि उसे लगता है कि अगले दिन किसी को भी चर्च नहीं जाना चाहिए क्योंकि उसने सुना है कि विद्रोहियों द्वारा छापा मारा जाएगा। लेकिन इसे अनदेखा कर दिया जाता है और रूथ और उसके पिता अगले दिन चर्च जाते हैं और उसके बाद खून-खराबे में शामिल हो जाते हैं।

श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित, रस्किन बॉन्ड की किताब पर आधारित और लिखित तथा शशि कपूर द्वारा निर्मित, यह शोध परख कहानी है, जो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के सैनिकों और उनके खिलाफ लड़ने वालों की क्रूरता को प्रदर्शित करती है। फिल्म में एक से एक शानदार कलाकार हैं। शशि कपूर, जेनिफर केंडल, शबाना आज़मी, टॉम ऑल्टर, बेंजामिन गिलानी, कुणाल कपूर, करण कपूर, पर्ल पद्मसी, जेफ्री केंडल, संजना कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नसीरुद्दीन शाह बेहतरीन भूमिकाओं में आते हैं।

समाजिक विचारक बिजू नेगी, ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ,डॉ.अतुल शर्मा, हिमांशु आहूजा,कमल पाठक, कुल भूषण, जगदीश महर, मदन बिष्ट, डॉ.वी के डोभाल,जगदीश बाबला अरुण असफल,विजय कुमार यादव, डॉ.लालता प्रसाद, वैभव जैन, रीता शर्मा, अश्विनी त्यागी, मानवेन्द्र बर्थवाल, डॉ. अतुल शर्मा, आलोक सरीन,सुन्दर सिंह बिष्ट, सहित, फ़िल्म प्रेमी, साहित्यकार, लेखक व युवा पाठक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!