क्षेत्रीय समाचारधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

बिजरिकोट के रावल देवता बन्याथ महा-अनुष्ठान में जुटी भारी भीड़

गौचर, 17 जून (गुसाईं) । बिजरिकोट के रावल देवता बन्याथ महा-अनुष्ठान के पांचवें दिन विधिवत पंच पूजा के बाद महायज्ञ शुरू किया गया। महायज्ञ के दौरान भगवान यज्ञ पुरूष के विवाह के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कीर्तन मंडली पुड़ियास व सारी गांव की महिलाओं द्वारा शानदार भजन व कीर्तन प्रस्तुत पर दर्शक जमकर थिरके। रावल देवता के पुजारी शिव प्रसाद मलवाल, दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष वृजमोहन पंवार,संयोजक सुनील पंवार व पांचों ऐरवालों का जगदीश बुटोला द्वारा सम्मानित किया गया। जागर सम्राट दिगम्बर बिष्ट ने “कौथिगेरू न खौउ भरीगे बारह साल बाद नंदा तेरी डोली कन भलि सजण लगीगे इसके अलावा जीतू बगड्वाल का परंपरागत गीतों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। गायिका रेखा जोशी ने बावा कृष्ण अवतारी व माता मठियाणा भजन गाया।

इससे पूर्व विजराकोट की बालिकाओं द्वारा जीतू बग्डवाल पर शानदार नृत्य व जखेड़ा की बालिकाओं द्वारा नंदा जागर नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य सविता भण्डारी का रावल देवता बन्याथ समिति द्वारा फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सविता भण्डारी ने विजराकोट ग्राम पंचायत व सम्मिलत सभी गांवों को एकजुटता दिखाने के लिए साधुवाद दिया।उन्होेंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान संरक्षक गोपाल सिंह पंवार,नंदा पंवार,जीतपाल सिंह पंवार,देवेन्द्र सिंह पंवार,नंन्दन सिंह, अध्यक्ष वृजमोहन सिंह पंवार,संयोजक सुनील पंवार, सह-संयोजक जयदल राणा, सचिव नरेश बिष्ट,कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार,सह कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह बुटोला,,ब्रहमगुरू जगदंम्बा प्रसाद बेंजवाल, भूमियाल गुरू अरूण प्रसाद खनाई,कालिका प्रसाद खनाई,रमेश खनाई,शिव प्रसाद खनाई,प्रांकुर खनाई,हरि प्रसाद काण्डपाल,र्दीधायु प्रसाद काण्डपाल,रविन्द्र काण्डपाल,दुर्गा प्रसाद काण्डपाल,शिव प्रसाद मलवाल,आकाश पंवार,भूपेन्द्र बुटोला,राजेन्द्र पंवार,विपिन राणा,विजय पंवार समेत समस्त बानी गांवों के सदस्य महिला मंगलदल,युवक मंगलदल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!