पोखरी ब्लॉक का किमगैर गांव भू स्खलन के गंभीर खतरे में: विधायक भंडारी ने की ग्रमीणों को बचाने की मांग
-पोखरी से राजेश्वरी राणा-
पोखरी विकासखंड के तहत लोक निर्माण विभाग द्धारा निर्मित चोपड़ा नखोलियाना पोखरी मोटर मार्ग पर किमगैर गांव के ऊपर सड़क पर भारी भूस्खलन होने से किमगैर गांव के 13 परिवारों को खतरा उत्पन्न होगया है। संकटग्रस्त ग्रामीणों ने की विस्थापन की मांग की है।
बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने आज ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उनका हाल चाल जाना तथा सरकार से ग्रामीणों के सुरक्षित स्थान पर विस्थापन की मांग की है । लोक निर्माण विभाग द्धारा निर्मित चोपड़ा ,नखोलियाना मोटर मार्ग पर भारी बारिश के कारण किमगैर गांव के ऊपर भारी भूस्खलन होने से यहां रह रहे ,मंगल सिंह चौधरी , धर्मेन्द्र सिंह चौधरी ,भरत सिंह चौधरी , रणवीर सिंह चौधरी , सत्येन्द्र सिंह चौधरी ,मदन सिंह चौधरी , मुकेश सिंह चौधरी , बीरेंद्र सिंह चौधरी सहित गांव के 13 परिवारों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है।
ग्रामीण थोड़ी सी वारिस होने पर जान जोखिम में डालकर रात गुजारने को मजबूर है ,आज क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने भी किमगैर गांव पहुंच कर ग्रामीणों का हाल चाल जाना तथा अपने स्तर से उनकी साहयता करने का आश्वासन दिया तथा सरकार से मांग की कि ग्रामीणों की जान की सुरक्षा को देखते हुये इन्हें तत्काल सुरक्षित जगहों पर विस्थापित किया जाय।
वहीं उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने भी किमगैर गांव पहुंच कर स्थति का जायजा लिया फिलहाल , प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से इन 13 परिवारों को पोखरी में होटलों में सिफट कर दिया है ।