मजदूर के बेटे ने 10 वी की परीक्षा 19 वां स्थान पा कर माता पिता का हौसला बढ़ाया
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 26 मई। इस विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनाऊ के कक्षा 10 की परीक्षा में आयुष पुरोहित ने 475 अंक प्राप्त प्रदेश में 19 वां स्थान प्राप्त किया।
आयुष के पिता भुवनचंद पुरोहित व माता सुशीला देवी कृषि एवं मजदूरी का कार्य कर किसी तरह से अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं।बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले आयुष की उपलब्धी पर पिंडर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त हैं।
विद्यालय पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आयुष एक बेहद लगनशील एवं मेहनती बताया कि वह आने वाले वक्त में इंजीनियरिंग का कोर्स कर क्षेत्र की सेवा करना चहता है। बताया कि इससे पूर्व भी पुरोहित एनएमएस छात्रवृत्ति पाकर अपने अध्ययन में जुटा हुआ हैं।