आप का आरोप – लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष को कुचलने का काम कर रही भाजपा
देहरादून, 4 जून ( उहि)। आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने मुख्यमंत्री धामी को जीत की बधाई देने के साथ ही विपक्ष को कुचलने के आरोप भी लगाया है।
रविन्द्र आनंद ने यहाँ एक बयान मे भाजपा द्वारा जारी किए गए आभार के नारे “विकल्प रहित संकल्प” पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह नारा बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस नारे से यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी उत्तराखंड के विकास के लिए विपक्ष को देखना ही नहीं चाहती है और लोकतंत्र की हत्या करने में तुली हुई है ।
किसी भी लोकतंत्र में विपक्ष का होना अनिवार्य है ,यह शायद बीजेपी भूल चुकी है। इसीलिए बीजेपी द्वारा अहंकार में विकल्प रहित संकल्प का नारा दिया जा रहा है, उन्होने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी इस नारे की कड़ी निंदा करती है।
रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत में इतनी अंधी हो गई है और घमंड में इस कदर चूर है कि वो विपक्ष को कुचलने और लोकतंत्र की हत्या करने की बात कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि ,किसी भी देश अथवा प्रदेश में विपक्ष की मुख्य भूमिका होती है ,परंतु भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि चंपावत में जिस प्रकार धनबल एवं सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया इससे भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता का पता चलता है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।